पुत्र की हत्या में गवाही नहीं देने पर मां को मिल रही धमकी

शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में उत्पन्न विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुत्र की हत्या में संलिप्त अभियुक्त के खिलाफ गवाही देने पर पीड़िता महताबी देवी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. विदित हो कि कबीरपुर गांव में पारिवारिक कलह की लड़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 6:55 AM

शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में उत्पन्न विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुत्र की हत्या में संलिप्त अभियुक्त के खिलाफ गवाही देने पर पीड़िता महताबी देवी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. विदित हो कि कबीरपुर गांव में पारिवारिक कलह की लड़ाई में अबतक आधा दर्जन लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

वहीं करीब एक सप्ताह पहले भी इसी लड़ाई में दूसरे पक्ष के उदय यादव के पुत्र श्याम सुंदर यादव को भी गोली मार दी गयी है, जो जीवन और मौत की जंग पटना में लड़ रहा है. इस गोलीकांड में पूर्व मृतक जितेंद के परिवारों के सदस्यों को अभियुक्त बनाया गया है.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि करीब आठ माह पहले हुए जितेंद्र हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड में अभियुक्त के रिश्तेदारों के विरुद्ध भी दो दिन पहले प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़िता महताबी देवी ने आरोप लगाया कि पांच मई को पति जयपाली यादव को गांव के ही उपेंद्र यादव, अवधेश यादव, उदय यादव, राकेश यादव समेत आठ लोगों ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

Next Article

Exit mobile version