जलजमाव से सड़क हो गयी जर्जर
बरबीघा (शेखपुरा) : हर घर नल के जल को पहुंचाने के लिए वार्ड नंबर सात एवं आठ में पीसीसी सड़क को तोड़े जाने के कारण मुहल्लावासियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. नल का जल पहुंचाने के लिए पाइप बिछाने वास्ते सड़क टूटने से जहां छोटी-छोटी पतली-सी गलियों में लोगों को आने […]
बरबीघा (शेखपुरा) : हर घर नल के जल को पहुंचाने के लिए वार्ड नंबर सात एवं आठ में पीसीसी सड़क को तोड़े जाने के कारण मुहल्लावासियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. नल का जल पहुंचाने के लिए पाइप बिछाने वास्ते सड़क टूटने से जहां छोटी-छोटी पतली-सी गलियों में लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं नालियों में कूड़े कचरे भरे रहने और सफाई नहीं हो पाने के कारण घर का निकलने वाला गंदा जल सड़क पर जमा होने लगा है.
फैजाबाद, पुरानी शहर, महुआ तल आदि मोहल्लों के निवासियों में मोहम्मद अंजर, मोहम्मद तनवीर हसन, सोनू, मोहम्मद वसी खान, ओम प्रकाश अग्रवाल आदि लोगों ने बताया कि संकरण गलियों में वाटर सप्लाइ के पाइपिंग के लिए सड़क पर जाने के कारण पहले से जर्जर सड़क की स्थिति और बदतर हो गयी है, जिससे बाइक एवं पैदल यात्रियों को भी काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है. इधर विभिन्न मोहल्लों में नालियों के भरे रहने के कारण नाली का पानी सड़क पर चले आने से पैदल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
बोले पदाधिकारी
नल जल योजना की सुविधा पहुंचाने के लिए सड़क का थोड़ा जाना आवश्यक है तथा कुछ दिनों तक इसकी लीकेज की जांच के लिए सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया जा सकता है. नल-जल योजना के पूरी होते ही सड़क की मरम्मत करा दी जायेगी. क्षेत्र में स्वच्छता के लिए नालियों की सफाई कार्रवाई जा रही है. सफाई कर्मियों की संख्या के आधार पर वार्ड दर वार्ड नालियों को साफ करा कर बरसात के पूर्व जल निकासी की समस्या को दूर कर दिया जायेगा.
कुमार ऋत्विक, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, बरबीघा शेखपुरा