गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद हटा जाम

शेखपुरा : गुरुवार को मछली कारोबारी कुंदन कुमार को गोली मारने की घटना में जिस इनायत मल्लिक का नाम सामने आया है, इसके लिए यह पहली वारदात नहीं है. बेलछी मोड़ पर ही उक्त आरोपित ने करीब छह माह पहले किराना कारोबारी को भी दुकान में घुस कर गोली मारी थी. बड़ी बात यह है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 2:10 AM

शेखपुरा : गुरुवार को मछली कारोबारी कुंदन कुमार को गोली मारने की घटना में जिस इनायत मल्लिक का नाम सामने आया है, इसके लिए यह पहली वारदात नहीं है. बेलछी मोड़ पर ही उक्त आरोपित ने करीब छह माह पहले किराना कारोबारी को भी दुकान में घुस कर गोली मारी थी.

बड़ी बात यह है कि घटना के बाद लगातार आरोपित ने अपने गांव नवीनगर के कराड़ में ही शरण ले रखी थी, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी. घटना को लेकर नवीनगर का कराड़ गांव निवासी कृष्ण महतो ने बताया कि 18 नवंबर की शाम को उनके पुत्र व किराना कारोबारी गोपाल को गोली मारने की घटना को इसी इनायत मल्लिक ने अंजाम दिया था.
इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. आरोपित के द्वारा लगातार धमकी दिये जाने के कारण एसपी से लेकर डीआइजी तक गुहार लगायी गयी थी, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी. पुलिस के इस रवैये के कारण आतंक का पर्याय बने इनायत ने गुरुवार को भी मछली कारोबारी कुंदन को गोली मार दी.
गिरफ्तारी का मिला आश्वासन
पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर बेलछी गांव निवासी व मछली कारोबारी कुंदन को गोली मारने की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जिस प्रकार बेलछी मोड़ के समीप शेखपुरा-आढ़ा सड़क मार्ग को जाम कर दिया.
इस दौरान सड़क मार्ग पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जब 72 घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने जाम हटाया.
घटनास्थल के समीप हर दिन सजता है नशे का कारोबार
इस घटना को लेकर सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने अरियरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल अथवा बेलछी मोड़ के गिर्द ताड़ी एवं अन्य नशे के सामग्री के लिए कारोबार का बाजार लगता है. लेकिन, बेलछी मोड़ पर गश्ती करने वाली पुलिस इस ओर कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझती. उन्होंने कहा कि हर दिन सजने वाले नशे के बाजार भी अपराध का कारण बन रहा है.

Next Article

Exit mobile version