शेखपुरा : केरोसिन डाल पति को जलाया, फिर दे दी जान
बरबीघा (शेखपुरा) : मियां-बीबी के बीच हुई लड़ाई में पत्नी चिंता देवी ने चार दिन पहले सोयी स्थिति में पति कर्पूरी ठाकुर पर केरोसिन डालकर आग लगा दी, जिससे पति झुलस गया. वहीं, आज शनिवार को लोकलाज व कानून के डर से चिंता देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मामला नगर पर्षद क्षेत्र के […]
बरबीघा (शेखपुरा) : मियां-बीबी के बीच हुई लड़ाई में पत्नी चिंता देवी ने चार दिन पहले सोयी स्थिति में पति कर्पूरी ठाकुर पर केरोसिन डालकर आग लगा दी, जिससे पति झुलस गया. वहीं, आज शनिवार को लोकलाज व कानून के डर से चिंता देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
मामला नगर पर्षद क्षेत्र के नसरतपुर मोहल्ले का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि कुछ महीनों से मियां-बीबी के बीच झगड़ा चल रहा था. स्थिति इतनी बिगड़ गयी थी कि चार दिन पहले चिंता देवी ने पति कर्पूरी ठाकुर पर घर में रखे केरोसिन डाल जिंदा जलाने की.