चौपाल लगा किसानों को किया जायेगा जागरूक सोशल मीडिया के जरिये किसानों को दी जा रही मौसम की जानकारी
शेखपुरा : जिले के किसान अब सोशल मीडिया के जरिये मौसम की जानकारी प्राप्त कर अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए खुद को सक्षम महसूस कर रहे हैं. दरअसल कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी में मौसम वैज्ञानिक के द्वारा जिले भर के किसानों को सोशल मीडिया से जोड़ कर यह अभियान चलाया जा रहा है. सरकार […]
शेखपुरा : जिले के किसान अब सोशल मीडिया के जरिये मौसम की जानकारी प्राप्त कर अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए खुद को सक्षम महसूस कर रहे हैं. दरअसल कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी में मौसम वैज्ञानिक के द्वारा जिले भर के किसानों को सोशल मीडिया से जोड़ कर यह अभियान चलाया जा रहा है.
सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना का संचालन कृषि विज्ञान केंद्र सबौर से संचालित हो रहा है. स्थानीय मौसम वैज्ञानिक शबाना ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये मौसम से जुड़े अलर्ट को किसानों तक पहुंचाया जा रहा है.
पिछले छह माह से शुरू किये गये इस अभियान में व्हाट्स एप ग्रुप के जरिये डेढ़ हजार किसानों को, जबकि फेसबुक के जरिये 200 से अधिक किसानों को जोड़ा जा चुका है. उ
न्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में मौसम की जानकारी का अधिक से अधिक प्रसार हो सके. इसके लिए कृषि विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मियों का भी सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह से जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम से जुड़ी जानकारी एवं कृषि जागरूकता को लेकर ग्रामीण चौपाल लगायेंगे.
चौपाल के माध्यम से मौसम के अलावा कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा फसलों से संबंधित भी जानकारी दी जायेगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि किसानों को मौसम की जानकारी से जुड़ी सूचना सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से दिया जा रहा है. इसके अलावा आंधी तूफान और बारिश की आपात स्थिति में भी समय पर अलर्ट किया जाता है.
ऐसी परिस्थिति में किसानों को फसल छिड़काव एवं अन्य जरूरी जानकारियों की भी सलाह दी जाती है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये पंचायती राज के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जा रहा है. व्हाट्स एप नंबर 7739700846 पर मैसेज कर प्रखंडवार बनाये गये समूहों से जुड़ा जा सकता. छह माह पूर्व जिले में शुरू किये गये इस अभियान में बेहतर कार्य के लिए मौसम वैज्ञानिक शबाना को सम्मानित भी किया गया है.