पेयजल की समस्या पर ध्यान दे जिला प्रशासन
शेखपुरा : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मीडिया में आ रहे पेयजल संकट की समस्यावाले खबरों पर जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस भीषण गर्मी में सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य को मुख्य सचिव ने प्राथमिकता के तौर पर लागू करने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव […]
शेखपुरा : मुख्य सचिव दीपक कुमार ने मीडिया में आ रहे पेयजल संकट की समस्यावाले खबरों पर जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस भीषण गर्मी में सभी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य को मुख्य सचिव ने प्राथमिकता के तौर पर लागू करने का निर्देश दिया.
मुख्य सचिव मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे राज्य के जल संकट की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा के दौरान यहां एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा सहित पेयजल आपूर्ति से जुड़े कई अधिकारी अभियंता और कर्मचारी मौजूद थे.
समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुख्य सचिव ने पेयजल की सबसे ज्यादा समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकलोरी से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिले में नल जल योजना के तहत तेजी लाते हुए 30 जून तक सभी वार्डों में पेयजल उपलब्ध करा देने को कहा है.
उन्होंने शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट उत्पन्न होने के पूर्व ही उसके समाधान के उपाय ढूंढ़ लेने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है. मुख्य सचिव ने पेयजल संकट को लेकर जिले में चालू किये गये हेल्पलाइन 24 घंटा सक्रिय रखने का निर्देश दिया है और उस नियंत्रण कक्ष के नंबर पर आनेवाले सभी शिकायतों का कम समय में निबटारा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने नियंत्रण कक्ष के नंबर का भी प्रचार प्रसार करने को कहा है.
इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडीएफ यानी खुले में शौचमुक्त क्षेत्र में बनाये गये शौचालय की राशि लाभुकों को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सभी जिलों के डीडीसी को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है. गौरतलब है कि जिले में पेयजल को लेकर कई स्थानों पर मारपीट की घटना भी हो चुकी है. पेयजल संकट से आक्रोशित लोगों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क जाम कर भी प्रशासन और पीएचइडी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवाने का प्रयास किया है.