बागवानी व मत्स्यपालन पर भी किसानों को किया गया जागरूक
बरबीघा (शेखपुरा): सोमवार को तेउस पंचायत के जयरामपुर ग्राम में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख सुदोमा राम, तेउस पंचायत की मुखिया सविता देवी, किसान सलाहकार समिति के प्रखंड अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर चौपाल का शुभारंभ किया गया. किसान सलाहकार दीपक कुमार ने बताया कि इस चौपाल में कृषि […]
बरबीघा (शेखपुरा): सोमवार को तेउस पंचायत के जयरामपुर ग्राम में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख सुदोमा राम, तेउस पंचायत की मुखिया सविता देवी, किसान सलाहकार समिति के प्रखंड अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर चौपाल का शुभारंभ किया गया.
किसान सलाहकार दीपक कुमार ने बताया कि इस चौपाल में कृषि से संबंधित विषय पर किसानों ने को जैविक खेती, जल संचय बागवानी, मत्स्य पालन, बीज, फसलों में लगनेवाले रोगों के बारे में, सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी दी गयी.
इस मौके पर कृषि समन्वयक राकेश प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, किसान सलाहकार दीपक कुमार, महेश, मल्लिक, संगीता कुमारी, कांतिभूषण, संजय कुमार, किसान ज्ञानशंकर, दिलीप सिंह, भानुदेव सिंह, यदुनंदन सिंह, केशरी सिंह, अर्जुन सिंह, राजकुमार सिंह आदि लोग उपस्थित हुए. उपस्थित किसानों ने जैविक खेती के साथ जल स्तर की बिगड़ती स्थिति पर जल संचयन तथा मत्स्यपालन जैसे विषयों पर कई सवाल पूछे जिसका उपस्थित पदाधिकारियों ने संतोषजनक उत्तर दिया.