आदर्श विद्या भारती के कई छात्र सफल
बरबीघा (शेखपुरा) : विश्व के लार्जेस्ट वूमेन यूनिवर्सिटी वनस्थली विद्यापीठ और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंतर्गत सेंट्रल हिंदू स्कूल की प्रवेश परीक्षा में राज्य स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर चुकी आदर्श विद्या भारती के कुल 48 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है. इस परीक्षा परिणाम से विद्यालय परिवार और अभिभावकों के बीच खुशी की […]
बरबीघा (शेखपुरा) : विश्व के लार्जेस्ट वूमेन यूनिवर्सिटी वनस्थली विद्यापीठ और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंतर्गत सेंट्रल हिंदू स्कूल की प्रवेश परीक्षा में राज्य स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर चुकी आदर्श विद्या भारती के कुल 48 बच्चों ने सफलता प्राप्त की है. इस परीक्षा परिणाम से विद्यालय परिवार और अभिभावकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी.
इस सत्र के अंतिम परीक्षाफल के रूप में वनस्थली विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के समय विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थीगण उपस्थित थे. सफलता का पर्याय बन चुकी आदर्श विद्या भारती से प्रतिवर्ष देश के ख्याति प्राप्त स्कूलों जैसे रामकृष्ण मिशन, देवघर, रामकृष्ण मिशन पुरुलिया, रामकृष्ण मिशन नरेंद्रपुर, सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, नवोदय विद्यालय, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, नेतरहाट जैसे विद्यालयों में सैकड़ों बच्चे एवं बच्चियां सफल होकर शेखपुरा जिले का नाम भारतवर्ष में रोशन करते हैं.
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है. बिना परिश्रम के संसार में कोई भी काम संभव नहीं है. उपस्थित सभी शिक्षकों ने सफल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना की. सफल विद्यार्थियों में अर्चना कुमारी, राजश्री, पल्लवी कुमारी, अंकिता कुमारी, शिवानी राय, अर्चना कुमारी, रश्मि प्रिया, अनीशा भारती, मुस्कान भारती, निवेदिता, सोनम कुमारी, साक्षी, श्वेता नंद, अर्पिता रानी, श्वेता रानी, सलोनी नयन, शबनम भारती, डिंपल कुमारी, स्मृति रानी, कोमल कुमारी, अनुप्रिया, गुनगुन कुमारी, आभा मंगल, अनुश्री, प्राची माथुर, प्रिया भारती, रिद्धि कुमारी, आर्या, आर्यन, अंकिता भारती, शिवम कुमार, अंजली राज इत्यादि सफल छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर प्राचार्य संजीव कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया.