बीएसएनएल के माइक्रोवेब टावर से तीन लाख की बैटरियां चोरी
शेखपुरा : लखीसराय, नवादा एवं शेखपुरा में इंटरनेट और मोबाइल सेवा के लिए महत्वपूर्ण कड़ी निभाने वाले अरीयरी प्रखंड के मनकौल माइक्रोवेब से फिर एक बार तीन लाख की बेशकीमती बैटरी चोरी कर ली गयी है. अज्ञात चोरों ने इस घटना को बुधवार की देर रात्रि को अंजाम दिया. इस घटना के बाद शेखपुरा के […]
शेखपुरा : लखीसराय, नवादा एवं शेखपुरा में इंटरनेट और मोबाइल सेवा के लिए महत्वपूर्ण कड़ी निभाने वाले अरीयरी प्रखंड के मनकौल माइक्रोवेब से फिर एक बार तीन लाख की बेशकीमती बैटरी चोरी कर ली गयी है. अज्ञात चोरों ने इस घटना को बुधवार की देर रात्रि को अंजाम दिया.
इस घटना के बाद शेखपुरा के अलावा नवादा, लखीसराय रूट में इंटरनेट और कॉलिंग सुविधा बुरी तरह प्रभावित हो गयी है. इस घटना के बाद प्रभावित क्षेत्रों में सेवा बहाल करने के लिए वैकल्पिक रूट को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इस बाबत ईटीआर के कनीय अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि तीन लाख की लागत के लगभग 24 बैटरियों की चोरी की गयी है.
उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ से शेखपुरा, लखीसराय, पकरीबरमा, नवादा में काॅलिंग एवं इंटरनेट सेवा के लिए मनकौल माइक्रोवेब मीडिया प्रोवाइड कराने की भूमिका निभाता है, लेकिन बैटरी चोरी होने के बाद यहां कॉलिंग और इंटरनेट सेवा प्रभावित हो गयी है. इस घटना को लेकर अरियरी थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही मनकौल माइक्रोवेब के पूरी सिस्टम को शेखपुरा शहर के समाहरणालय स्थित दूरसंचार विभाग कार्यालय में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. अब मनकौल माइक्रोवेब की यह सेवा दूरसंचार विभाग कार्यालय से संचालित किया जायेगा.