गोलीबारी के आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
शेखपुरा : अरियरी थाने के ककरार गांव निवासी इनायत मल्लिक ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. नौ मई को बगल के बेलछी निवासी मछली व्यवसायी कुंदन कुमार को हत्या की नियत से गोली मार कर घायल कर दिया था. इसके बाद से वह कानून के डर से कोलकाता में जाकर छिप गया था. […]
शेखपुरा : अरियरी थाने के ककरार गांव निवासी इनायत मल्लिक ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. नौ मई को बगल के बेलछी निवासी मछली व्यवसायी कुंदन कुमार को हत्या की नियत से गोली मार कर घायल कर दिया था. इसके बाद से वह कानून के डर से कोलकाता में जाकर छिप गया था.
अरियरी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उसे भगोड़ा घोषित करते हुए उसके घर पर पिछले दिनों इश्तेहार चिपकाया गया था. अब न्यायालय के आदेश से उसकी संपत्ति कुर्क की जानी थी. इसी बीच वह एसडीजेएम राजेश कुमार के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय ने उसे हिरासत में लेते हुए 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया.