बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान, पेयजल संकट गहराया

शेखपुरा : जिला मुख्यालय और इसके इर्द-गिर्द नगर क्षेत्र में बसने वाली आबादी विद्युत कंपनी की दोयम नीति से परेशान है. इस कारण लोगों को अधिक फॉल्ट होने से बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान हैं. बिजली की आंखमिचौनी से लोगों को पेयजल संकट की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 5:58 AM

शेखपुरा : जिला मुख्यालय और इसके इर्द-गिर्द नगर क्षेत्र में बसने वाली आबादी विद्युत कंपनी की दोयम नीति से परेशान है. इस कारण लोगों को अधिक फॉल्ट होने से बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान हैं. बिजली की आंखमिचौनी से लोगों को पेयजल संकट की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति में लोगों का आक्रोश बढ़ने लगा है.

दरअसल शेखपुरा शहरी क्षेत्र को पांच जोन में बांटकर विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. इन पांचों क्षेत्रों में अलग-अलग फीडरों से विद्युत की आपूर्ति की जाती है. लेकिन पांचों फीडरों में सबसे बदतर स्थिति कटरा फीडर की है.
कटरा फीडर से शहरी क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति की जानी है लेकिन शहर से कई गुना अधिक ग्रामीण क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. यही कारण है कि अधिक एरिया में तार का जाल फैले होने के कारण कटरा फीडर में सबसे अधिक फॉल्ट देखा जाता है, जिससे शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है.
कटरा फीडर से प्रखंड के मनकौल, हुसैनाबाद, बेलछी खंधा एवं धनौल मुसहरी तक सिंचाई कार्य के लिए विद्युत की आपूर्ति की जाती है. वहीं शेखपुरा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति पर नजर डालें तो यहां पिंड करिहो, पिंडशरीफ, मनिंडा, कमलगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपयोग के लिए भी विद्युत की आपूर्ति की जा रही है.
कटरा फीडर से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पर नजर डालें तो शेखपुरा मुख्यालय से लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित पिंड शरीफ गांव को विद्युत आपूर्ति की जा रही है.
अधिकारी और विधायक की अलग व्यवस्था : विद्युत कंपनी की दोयम व्यवस्था में आश्चर्यजनक बात यह है कि यहां आम और खास के लिए अलग-अलग व्यवस्था बहाल है. शहरी क्षेत्र में समाहरणालय और वीआइपी रोड के साथ-साथ शेखपुरा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में पड़नेवाले मुरारपुर स्थित विधायक के गांव में वीआइपी रोड फीडर के साथ-साथ कटारी, शेखपुरा, बरबीघा क्षेत्र फीडर से भी विद्युत आपूर्ति की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कटरा फीडर निर्बाध तरीके से शहरी विद्युत आपूर्ति के लिए एक बड़ी चुनौती है. उक्त फीडर पर ग्रामीण क्षेत्रो में भी विद्युत आपूर्ति के कारण अत्यधिक लोड और संसाधनों की कमी परेशानी बढ़ा रही है. कटरा फीडर के लिए चांदनी चौक से दल्लू चौक और स्टेशन रोड का अलग फीडर तैयार किया जा रहा है तब इस समस्या से निजात मिल सकेगी.
अरविंद कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत सप्लाइ

Next Article

Exit mobile version