पेयजल संकट से त्रस्त हैं ग्रामीण अधिकारी नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

शेखपुरा : भीषण गर्मी और जल संकट के बीच मुख्यमंत्री जल नल योजना के क्रियान्वयन में वार्ड सदस्य की मनमानी और हनक से ग्रामीण परेशान हैं. नल जल योजना का क्रियान्वयन तो पूरा कर लिया. लेकिन खलासपुर गांव की आधी आबादी आज भी जल संकट की समस्या से जूझ रही है. गांव में जल संकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2019 6:31 AM

शेखपुरा : भीषण गर्मी और जल संकट के बीच मुख्यमंत्री जल नल योजना के क्रियान्वयन में वार्ड सदस्य की मनमानी और हनक से ग्रामीण परेशान हैं. नल जल योजना का क्रियान्वयन तो पूरा कर लिया. लेकिन खलासपुर गांव की आधी आबादी आज भी जल संकट की समस्या से जूझ रही है.

गांव में जल संकट की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच कर डीएम से गुहार लगायी. साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है. दरअसल वहां पानी की आपूर्ति के लिए दोहरी नीति अपना रहे वार्ड सदस्य के खिलाफ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्होंने पूरी योजना का ही बंटाधार कर दिया.
योजना से पूरे गांव में जलापूर्ति व्यवस्था बहाल किया जाना था. लेकिन योजना के क्रियान्वयन के बाद भी आधी आबादी ही पानी से लाभान्वित हो रही है. सुखाड़ की स्थिति में गांव में चापाकल सूख जाने के कारण वंचित ग्रामीणों के समक्ष जल संकट की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है.
खलासपुर पूरब टोला में पेयजल का हाहाकार : गांव में नल जल का योजना के क्रियान्वयन के बाद भी पेयजल संकट परवान पर है. इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों में पदारथ यादव, विलास यादव, पिंटू यादव, उपेंद्र यादव, किशोरी यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव के बाद सदस्य ने नल जल योजना के तहत एक के घर में जहां पांच-पांच कनेक्शन दिया है. वहीं दूसरी ओर पूरब टोला में जलापूर्ति पाइपलाइन आने पर भी अड़चन लगा रहा है. ऐसी परिस्थिति में जल संकट की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस मामले को लेकर दर्जनों बार पत्र लिख कर बीडीओ एवं अंचलाधिकारी को भी स्थितियों से अवगत कराया गया है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर प्रखंड के बीडीओ और अंचल अधिकारी भी चुप्पी साध कर बैठे हैं. जबकि अधिकारी ने गांव में दौरा कर स्थितियों का आकलन किया है. ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि अगर समय रहते समस्या से निजात नहीं दिलाया गया.

Next Article

Exit mobile version