पार्टी विस्तारक हर बूथ पर सात दिन का करेंगे प्रवास

बरबीघा (शेखपुरा) : सोमवार को रामपुर सिराय स्थित भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा के सदस्यता कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व पर एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शक्ति केंद्र पर प्रमुख और विस्तारक सात दिन अपना-अपना प्रवास रखकर हर बूथ पर सदस्यता अभियान पूर्ण तन्मयता और समर्पण के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 6:50 AM

बरबीघा (शेखपुरा) : सोमवार को रामपुर सिराय स्थित भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा के सदस्यता कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व पर एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शक्ति केंद्र पर प्रमुख और विस्तारक सात दिन अपना-अपना प्रवास रखकर हर बूथ पर सदस्यता अभियान पूर्ण तन्मयता और समर्पण के साथ चलाएंगे.

बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के सदस्यता अभियान प्रभारी हीरालाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक सदस्यता 11 अगस्त तक चलेगा. पार्टी की सदस्यता लेने के लिए टॉल फ्री नंबर 8980808080 पर कॉल कर भाजपा परिवार के सदस्य बन सकते हैं. यह बैठक जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह की अध्यक्षता में की गयी.
इस बैठक में भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा, प्रदेश सदस्यता प्रभारी अचल कुमार सिन्हा, जिला प्रमुख संजय सिंह उर्फ कारू सिंह, विशेष सदस्यता प्रभारी हीरालाल सिंह, संजय वर्णवाल, अनिल सिंह, राजेंद्र प्रसाद, प्रणव कृष्ण, अरविंद सिंह, रामसेवक, टुनटुन कुमार आदि लोग उपस्थित थे. इसके पूर्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

Next Article

Exit mobile version