ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

बरबीघा (शेखपुरा) : गुरुवार को एनएच 82 पर भाजपा कार्यालय के निकट मोटरसाइकिल सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिहारशरीफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने के कारण उसका सिर चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

बरबीघा (शेखपुरा) : गुरुवार को एनएच 82 पर भाजपा कार्यालय के निकट मोटरसाइकिल सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिहारशरीफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने के कारण उसका सिर चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत युवक गोलू कुमार रामपुर सिंडाय के निवासी कोयला व्यवसायी वाल्मीकि सिंह का पुत्र था.

ग्रामीणों ने बताया कि गोलू की शादी 13 दिन पूर्व 22 मई को नवादा के पुरैनी गांव में हुई थी. वह विवाहिता के साथ प्रखंड के कुसेढ़ी गांव स्थित पंचबदन स्थान में पूजा-अर्चना के लिए गया था. मोटरसाइकिल से लौट कर परिवार के अन्य सदस्यों को लाने के लिए जैसे ही वह पुरानी हटिया मोड़ से आगे बढ़ा कि यह ट्रक की चपेट में आ गया.

सूचना मिलने पर मात्र 500 मीटर दूर स्थित उसके गांव से हजारों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गये और लाश के साथ सड़क को जाम किया. जाम हटाने के लिए जिला प्रशासन को एसडीपीओ संतोष कुमार एवं एसडीएम सुबोध कुमार को तत्काल प्रतिनियुक्त कर घटनास्थल पर कैंप करने का निर्देश दिया गया, जबकि उनके पहुंचने के पहले बीडीओ ईश्वर दयाल, सीओ रविशंकर पांडेय, बरबीघा थानाध्यक्ष मैथिलीशरण, मिशन ओपी प्रभारी सुजीत वारसी एवं दर्जनों पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच चुके थे.

पदाधिकारियों के लाख समझाये जाने के बावजूद ग्रामीण विधवा हुई नवविवाहिता को नौकरी एवं अन्य सुविधाएं तत्काल मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. घंटों बाद एसडीएम सुबोध कुमार ने मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये, वार्ड पार्षद सुनील कुमार सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत 1500 रुपये का भुगतान किया गया. एसडीएम द्वारा विधवा पेंशन देने व आशा के रूप में बहाल किये जाने की अनुशंसा करने का वचन देने पर भीड़ का गुस्सा थोड़ा कम हुआ और जाम हटा.

Next Article

Exit mobile version