शेखपुरा : हरियाणा के ईंट भट्ठे पर अपने परिवार के साथ काम करने के बाद जब मजदूरी मांगी गयी तो मजदूरों को ईंट भट्ठे पर बंधक बनाकर महीनों तक मजदूरी कराते रहे. मामले में खुद मजदूरों ने किसी तरह स्थानीय पुलिस से संपर्क साध कर मुक्त हो सके.
Advertisement
हरियाणा में बंधक बनाकर मजदूरों से करायी मजदूरी
शेखपुरा : हरियाणा के ईंट भट्ठे पर अपने परिवार के साथ काम करने के बाद जब मजदूरी मांगी गयी तो मजदूरों को ईंट भट्ठे पर बंधक बनाकर महीनों तक मजदूरी कराते रहे. मामले में खुद मजदूरों ने किसी तरह स्थानीय पुलिस से संपर्क साध कर मुक्त हो सके. इस पूरे मामले को लेकर कई मजदूर […]
इस पूरे मामले को लेकर कई मजदूर सोमवार को समाहरणालय पहुंचे और डीएम सहित अन्य अधिकारियों से इस पूरे मामले में न्याय की गुहार लगायी. मजदूर नरेश मांझी और अश्विन मांझी ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व शेखपुरा के ही एक ठेकेदार ने उन्हें काम करने के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित ईंट भट्ठे पर भेजा था.
इस दौरान नरेश मांझी अपनी पत्नी जासन देवी एवं चार बच्चे के साथ मजदूरी करने वहां पहुंचे थे. जबकि अश्विन मांझी अपने परिवार के कुछ सदस्यों को लेकर वहां गये. ठेकेदार उस समय उन्हें 10 हजार रुपये भी एडवांस के रूप में दिया और यह भरोसा दिलाया कि आगे काम करने पर उनकी मजदूरी ईंट भट्टे पर ही मिल जायेगी.
पीड़ित ने बताया कि वह शेखपुरा जिले से कुल नौ मजदूर के साथ ईंट भट्टे पर गये थे. जबकि वहां अलग-अलग जिलों से भी कई मजदूर काम कर रहे थे. कुछ महीने काम करने के बाद जब मजदूरी मांगी जाने लगी तो पहले तो उन्हें टालमटोल किया गया. एक वर्ष बीत जाने पर भी जब मजदूरी नहीं दी गई, तो मजदूर अपने घर वापस आना चाहा. तभी उन्हें वहां बंधक बनाया लिया गया. वे कई दिनों तक बंधक बने रहे.
इस मामले में किसी प्रकार स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई तो फिर उन्हें वहां से मुक्त कराया गया और वह लोग अपने घर पहुंच सके. पीड़ित ने बताया कि उनके साथ नालंदा, बांका एवं गया के भी मजदूर वापस लौटे. समाहरणालय पहुंचे मजदूरों ने इस मामले में ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई एवं अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी. पीड़ितों ने कहा कि इस मामले में ठेकेदार द्वारा उनके साथ कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement