माह के दूसरे शनिवार को कैंप लगा लिये जायेंगे कृषि लोन के आवेदन

घाटकुसुंभा (शेखपुरा) : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार घाटकुसुंभा प्रखंड की सभी पंचायतों के किसान सलाहकार द्वारा किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. बीएओ कमरे आलम ने बताया कि किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना, डीजल अनुदान योजना, यांत्रीकीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2019 2:42 AM

घाटकुसुंभा (शेखपुरा) : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार घाटकुसुंभा प्रखंड की सभी पंचायतों के किसान सलाहकार द्वारा किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. बीएओ कमरे आलम ने बताया कि किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना, डीजल अनुदान योजना, यांत्रीकीकरण योजना, बागवानी मिशन योजना, केसीसी योजना के साथ जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक सुभाष कुमार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी.
एलडीएम द्वारा प्रशिक्षण गव्य विकास, मशरूम की खेती, मत्स्यपालन आदि के बारे में जानकारी किसानों को दी गयी. प्रखंड कृषि समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि केसीसी का लोन के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को कैंप लगाकर किसानों से आवेदन लिया जायेगा. इसके लिए एलडीएम भी क्षेत्र में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.
चौपाल में जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक सुभाष कुमार, केनरा बैंक शाखा प्रबंधक, आरसीटी के निदेशक निर्मल कुमार, बीएओ कमरे आलम, प्रखंड कृषि समन्वयक सुनील कुमार, माफो पंचायत के किसान सलाहकार निभा कुमारी एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version