शेखपुरा : शहर के सीबीएसइ मान्यता प्राप्त संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल में खेल दिवस को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभाएं दिखायी. इससे पहले विद्यालय स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा मोटिवेशन नैतिकता मेडिटेशन का पाठ बच्चों को पढ़ाया गया.
Advertisement
खेलकूद प्रतियोगिता में संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
शेखपुरा : शहर के सीबीएसइ मान्यता प्राप्त संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल में खेल दिवस को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभाएं दिखायी. इससे पहले विद्यालय स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा […]
इस कार्यक्रम में अनु दीदी, विवेका, शिव शंकर, पुष्पा कुमारी, विद्यालय के संस्थापक विनोद कुमार एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं इसके अलावा खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़ सहित कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई बच्चों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से वहां मौजूद सभी लोगों को आकर्षित किया और अपनी प्रतिभा दिखायी.
इस दौरान विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों में राजा बाबू, सुरुचि कुमारी, अभिनव आनंद, प्रेमराज, रितिक कुमार, सुलोचना कुमारी सहित अन्य को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन को लेकर मेहनत किये जाने को प्रेरित किया गया. मौके पर विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि बेहतर शिक्षा के साथ खेल एवं विभिन्न कलाओं के क्षेत्र में भी बच्चों की प्रतिभाओं में निखार को लेकर विद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार कई कदम उठाये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement