हड़ताल पर रहे सफाईकर्मी किया प्रदर्शन और नारेबाजी

शेखपुरा : मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर नगर पर्षद के सफाईकर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एनजीओ के सफाईकर्मियों को भी काम करने से रोका. दोनों सफाईकर्मी गुट के बीच झड़प भी हुई. आंदोलनकारी कर्मियों ने सफाई कार्य से जुड़े ठेले को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. अर्जुन मल्लिक, दिलीप मल्लिक, रतन मल्लिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 6:25 AM

शेखपुरा : मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर नगर पर्षद के सफाईकर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एनजीओ के सफाईकर्मियों को भी काम करने से रोका. दोनों सफाईकर्मी गुट के बीच झड़प भी हुई. आंदोलनकारी कर्मियों ने सफाई कार्य से जुड़े ठेले को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

अर्जुन मल्लिक, दिलीप मल्लिक, रतन मल्लिक, दशरथ मल्लिक, मीना देवी, नगीना देवी के अलावा बड़ी तादाद में महिला एवं पुरुष सफाई कर्मी एकजुट हो हड़ताल का एलान करते हुए नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान सफाईकर्मियों ने अधिकारियों द्वारा शोषण किये जाने का भी आरोप लगाया. प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों ने कहा कि कई जिलों में 18 हजार रुपये मानदेय निर्धारित किया जा चुका है, परंतु शेखपुरा में उनका शोषण किया जा रहा है. सफाईकर्मियों ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच उन्हें पांच से सात हजार का मानदेय दिया जा रहा है.
इतना कम मानदेय पर आखिर उनके परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा. आक्रोश जता रहे सफाईकर्मियों ने साफ कहा कि इस दिशा में अगर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो फिर उनके द्वारा निरंतर आंदोलन किया जायेगा. सफाईकर्मियों की हड़ताल से नगर पर्षद के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई नहीं हो सकी.

Next Article

Exit mobile version