गला रेतकर युवक की हत्या, खेत में मिली लाश
बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार की तड़के जयरामपुर थाने के तेउस गांव में हनुमान मंदिर के पास एक खेत में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. फसल लगे खेत में गला रेतकर युवक की हुई हत्या की खबर फैलते ही आसपास के लोग देखने पहुंचने लगे. इसी दौरान जयरामपुर थाने को भी इसकी खबर […]
बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार की तड़के जयरामपुर थाने के तेउस गांव में हनुमान मंदिर के पास एक खेत में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. फसल लगे खेत में गला रेतकर युवक की हुई हत्या की खबर फैलते ही आसपास के लोग देखने पहुंचने लगे. इसी दौरान जयरामपुर थाने को भी इसकी खबर कर दी गयी, तो थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
इसके बाद लाश की पहचान की कवायद शुरू हुई. घंटों बाद मृतक की पहचान तेउस गांव के ही गाजो यादव के 35 वर्षीय बेटे दुलारचंद यादव उर्फ दुल्लू यादव के रूप में की गयी. ग्रामीणों के बीच दुलारचंद यादव की नृशंस हत्या पर चर्चाओं का बाजार गर्म था.