पेयजल संकट दूर करने को ले महिलाएं पहुंचीं ब्लॉक
घाटकुसुम्भा (शेखपुरा) : पेयजल की समस्या से जूझ रहे डीहकुसुम्भा गांव की वार्ड संख्या 13 के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ अमित कुमार से समस्या का समाधान करने का आग्रह किया. ग्रामीण उर्मिला देवी, सीता देवी, उर्मिला देवी, चिंता देवी, कविता देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, कांति देवी,लीला देवी समेत एनी […]
घाटकुसुम्भा (शेखपुरा) : पेयजल की समस्या से जूझ रहे डीहकुसुम्भा गांव की वार्ड संख्या 13 के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ अमित कुमार से समस्या का समाधान करने का आग्रह किया. ग्रामीण उर्मिला देवी, सीता देवी, उर्मिला देवी, चिंता देवी, कविता देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, कांति देवी,लीला देवी समेत एनी लोग मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि नल जल योजना से जो पाइप लाइन आया है. पाइप का नल कई जगहों पर खुले रहने से उससे हमारे वार्ड तक पानी नहीं पहुंच पाता है. इस स्थिति में ग्रामीण पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं. इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि गांव जाकर हमने निरीक्षण किया. जहां कई जगहों पर पाइप टूटा हुआ था. शीघ्र ही समस्या का समाधान निकाल कर पेयजल संकट को दूर किया जायेगा.