बदमाशों की करतूत से नाराज लोगों ने बाजार को कराया बंद
बरबीघा (शेखपुरा) : ताजिया जुलूस के दौरान बरबीघा के पुरानी शहर मोहल्ला में कुछ शरारती तत्वों के करतूत से नाराज आक्रोशित लोग गुरुवार की सुबह प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस प्रशासन के विरुद्ध लोगों ने नाराजगी जताते हुए आसपास की दुकानों को बंद करा दिया. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी ने भी सक्रियता […]
बरबीघा (शेखपुरा) : ताजिया जुलूस के दौरान बरबीघा के पुरानी शहर मोहल्ला में कुछ शरारती तत्वों के करतूत से नाराज आक्रोशित लोग गुरुवार की सुबह प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस प्रशासन के विरुद्ध लोगों ने नाराजगी जताते हुए आसपास की दुकानों को बंद करा दिया. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी ने भी सक्रियता दिखायी और स्थिति पर नियंत्रण को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया.
हालांकि इस घटना के पश्चात प्रशासन ने भी पूरी सजगता से काम लिया और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया. बताया जाता है कि इस घटना के दौरान भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्व स्थिति बिगाड़ने में भी लगे हुए थे, परंतु समय रहते इस पर काबू पा लिया गया.
बताया जाता है कि बुधवार की देर रात इसी रास्ते से ताजिया जुलूस निकाला गया था. इस दौरान जुलूस में कुछ शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. प्रशासनिक अधिकारियों ने थाना परिसर में लोगों के साथ बैठक कर स्थिति शांति बनाये रखने के लिए सभी लोगों की सकारात्मक पहल करने की अपील की.
मौके पर पहुंचकर एसडीपीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ कमला कुमारी, सीओ अशोक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, नगर सभापति रोशन कुमार, शेखपुरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, बरबीघा थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा के अलावा जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर व ताजिया कमेटी के लोगों पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देकर शांति बहाल की. इसके बाद दुकानें खुलने लगीं.