राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सीआरपीएफ जवान की मौत

शेखपुरा : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जिले के सदर प्रखंड के कोसरा गांव निवासी एवं केंद्रीय रिजर्व बल यानी सीआरपीएफ के जवान राजीव रंजन कुमार का असामयिक निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे. उनकी मौत इलाज के क्रम में मुम्बई स्थित एक अस्पताल में हो गयी. इस जिला के इस सपूत को छतीसगढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 1:38 AM

शेखपुरा : राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जिले के सदर प्रखंड के कोसरा गांव निवासी एवं केंद्रीय रिजर्व बल यानी सीआरपीएफ के जवान राजीव रंजन कुमार का असामयिक निधन हो गया. वे कैंसर से पीड़ित थे. उनकी मौत इलाज के क्रम में मुम्बई स्थित एक अस्पताल में हो गयी.

इस जिला के इस सपूत को छतीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष ऑपरेशन के दौरान चोट आने के बाद पेट के कैंसर हो गया था. कोसरा गांव निवासी किसान रामस्नेही सिंह का पुत्र राजीव रंजन अपने पीछे विधवा के साथ एक नन्ही बेटी और एक नन्हा पुत्र छोड़ गये है.
इस सपूत की असामयिक मौत की खबर गांव में मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से उनका शव यहां आने के बाद दाह संस्कार किया जायेगा. उनकी बहादुरी पर राष्ट्रपति और तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उसे अपने हाथों पुरस्कृत किया था.

Next Article

Exit mobile version