शेखपुरा : जहरीली गैस की चपेट में आये सूखे कुएं से मोटर निकालने उतरे दो लोग, मौत

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के कामता गांव स्थित एक कुएं से सिंचाई का मोटर निकालने के क्रम में जहरीली गैस की चपेट में आकर सोमवार को दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के संबंध में शेखपुरा के अपर समाहर्ता राकेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान बमबम सिंह (40) तथा धानो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 7:47 AM

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले के कामता गांव स्थित एक कुएं से सिंचाई का मोटर निकालने के क्रम में जहरीली गैस की चपेट में आकर सोमवार को दो लोगों की मौत हो गयी.

घटना के संबंध में शेखपुरा के अपर समाहर्ता राकेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान बमबम सिंह (40) तथा धानो मांझी (32) के रूप में की गयी है. बमबम और धानो कामता गांव के ही रहनेवाले थे. कुमार ने बताया कि यह कुआं सूखा था, जिससे उसमें जहरीली गैस बन गयी थी. ये लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version