सूखे कुएं में उतरे दो लोगों की जहरीली गैस से मौत
शेखपुरा : सदर प्रखंड की हथियावां पंचायत के कामता गांव स्थित एक सूखे कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. जानकारी के अनुसार गांव के किसान भीम सिंह के कुएं में लगी मोटर को निकालने के लिए उनका छोटा […]
शेखपुरा : सदर प्रखंड की हथियावां पंचायत के कामता गांव स्थित एक सूखे कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से दो लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. जानकारी के अनुसार गांव के किसान भीम सिंह के कुएं में लगी मोटर को निकालने के लिए उनका छोटा पुत्र कुछ ग्रामीणों को बुलाकर लाया था. इसके बाद गांव के ही 42 वर्षीय बमबम सिंह मोटर निकालने के लिए कुएं में घुसा, जहां जहरीली गैस भरे रहने के कारण वह बेहोश होकर गिर पड़ा.
बमबम सिंह को कुएं में गिरते देख ऊपर खड़े लोगों ने समझा कि पांव फिसल जाने के चलते वह नीचे गिर पड़ा है. इसके बाद बमबम सिंह को निकालने के लिए गांव के ही धामो मांझी रस्सी के सहारे कुएं में उतरने लगा. कुछ दूर अंदर जाते ही जहरीली गैस के कारण वह भी बेहोश होकर नीचे जा गिरा. इससे दोनों की दम घुटने से कुएं में ही मौत हो गयी.
इस हादसे के बाद पूरे गांव में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों की लाशों को निकालकर सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलने के बाद सदर प्रखंड के बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी दलबल के साथ गांव पहुंचे. पुलिस ने मृतकों की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में हथियावां ओपी में एक यूडी केस अंकित किया गया है.