13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट पहुंचे बाढ़पीड़ित मदद की लगायी गुहार

शेखपुरा : शेखोपुरसराय प्रखंड के पांची गांव के बाढ़पीड़ित समाहरणालय पहुंचे. लोग कुम्हरी नदी के जल फैलाव से आवागमन ठप रहने के अलावा बड़ी मात्रा में फसल की बर्बादी और बेघर होने की गुहार लेकर यहां पहुंचे थे. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम शर्मा ने धैर्य से ग्रामीणों की बातें सुनीं. […]

शेखपुरा : शेखोपुरसराय प्रखंड के पांची गांव के बाढ़पीड़ित समाहरणालय पहुंचे. लोग कुम्हरी नदी के जल फैलाव से आवागमन ठप रहने के अलावा बड़ी मात्रा में फसल की बर्बादी और बेघर होने की गुहार लेकर यहां पहुंचे थे. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम शर्मा ने धैर्य से ग्रामीणों की बातें सुनीं.

ग्रामीणों का आरोप था कि एक सप्ताह के बाद भी कोई आधिकारिक मदद इन लोगों को नहीं मिल सकी है. बाढ़ के पानी से गांव को जोड़ने वाली खंडित सड़क की मरम्मत नहीं किये जाने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बाढ़ का पानी कई घरों में प्रवेश कर जाने के कारण गांव में कई घर भी जमींदोज हो गये हैं. गांव के बधार में नदी का पानी फैल जाने से सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल भी लगभग बर्बाद हो गयी है.
समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों का सबसे ज्यादा आक्रोश इस बात को लेकर था कि अब तक किसी प्रकार की सरकारी सहायता किसी भी ग्रामीण को नहीं प्राप्त हुआ है. बाढ़ जैसी आपदा में ग्रामीणों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर डीएम से मिलने की मांग करने लगे. बाद में डीएम इनायत खान ने ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुना. इसके बाद डीएम ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया.
इस दौरान भाजपा नेत्री ने भी ग्रामीणों की समस्या को लेकर डीएम से बात की. डीएम के सकारात्मक आश्वासन पर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर वापस भेजा. भाजपा नेत्री ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार के मापदंड़ों के अनुसार सभी को सरकारी मदद पहुंचायी जायेगी. समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क का संपर्क कट जाने से नीरपुर, मीर बिगहा, कबीरपुर, जलनी, कैलाश नगर, मैरा सहित कई अन्य गांव के लोग पीड़ित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें