मिशन चौक पर रहा बंदी- सा माहौल
बरबीघा (शेखपुरा) : गुरुवार को एनएच 82 पर ट्रैक्टर के शो रूम के पास हुई सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीया नवविवाहित युवक गोरे की मौत से शोक का असर महावीर चौक, मिशन चौक पर दूसरे दिन भी देखने को मिला. महावीर चौक के सभी दुकानदारों ने पीड़ित परिवार से संवेदना दिखाते हुए गुरुवार को घटना […]
बरबीघा (शेखपुरा) : गुरुवार को एनएच 82 पर ट्रैक्टर के शो रूम के पास हुई सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीया नवविवाहित युवक गोरे की मौत से शोक का असर महावीर चौक, मिशन चौक पर दूसरे दिन भी देखने को मिला.
महावीर चौक के सभी दुकानदारों ने पीड़ित परिवार से संवेदना दिखाते हुए गुरुवार को घटना के बाद से सभी दुकानें बंद रखीं. बंदी का यह असर कोयला व्यवसायी और मृतक के माता-पिता की विक्षिप्त स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को भी जारी रहा. हिंदू धर्म की रूढ़िवादिता में दर्ज विधवा जीवन की कड़ी परंपराओं को मात्र 13-14 दिन पहले सुहागन बननेवाली नवविवाहिता को अब झेलने को विवश होना पड़ेगा.
सड़क दुर्घटना में अपने जवान और नवविवाहित बेटे को खो चुके वाल्मीकि सिंह से सहानुभूति जताते हुए जदयू के प्रांतीय महासचिव अंजनी कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ अजरुन प्रसाद, विधायक गजानंद शाही, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार आदि नेताओं ने पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है.