अगस्त से होगी आइटीआइ में पढ़ाई

* अत्याधुनिक उपकरणों से किया गया लैसशेखपुरा : शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़े शेखपुरा जिले में अब व्यावसायिक शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को दूसरे जिले का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. भारत सरकार के एनसीवीटी के अंतर्गत जिले में वाटिका आइटीआइ की नयी शाखा की स्थापना की जायेगी. शाखा में अगस्त माह से नियमित व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

* अत्याधुनिक उपकरणों से किया गया लैस
शेखपुरा : शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़े शेखपुरा जिले में अब व्यावसायिक शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को दूसरे जिले का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. भारत सरकार के एनसीवीटी के अंतर्गत जिले में वाटिका आइटीआइ की नयी शाखा की स्थापना की जायेगी. शाखा में अगस्त माह से नियमित व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ हो जायेगी. जिला मुख्यालय के जखराज स्थान हुसैनाबाद रोड स्थित इस बड़ी शिक्षण संस्थान के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं आइएसओ प्रमाण के लिए प्रक्रिया अंतिम रूप में है.

* उपकरणों से होगा लैस
जिले में बड़ी उपलब्धि के रूप में स्थापित आइटीआइ कॉलेज में कोरिया, नयी दिल्ली, लुधियाना, गुजरात से अंतरराष्ट्रीय स्तर की आइएसओ प्रमाणित उपकरण उपलब्ध कराया गया है. इस संस्थान में सीएनसी टेक्नोलॉजी के मिलिंग ट्रेनर मशीन, लेंथ, इलेक्ट्रिक ट्रेनर मशीन समेत चार सौ प्रकार की मशीन उपलब्ध है.

* हाइटेक टेक्नोलॉजी से पढ़ाई
व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में जिले को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहलकदमी कर रहा वाटिका आइटीआइ सीएनसी ट्रेनिंग के जरिये इलेक्ट्रिशियन एवं फीटर की पढ़ाई की सुविधा दी जायेगी. संस्था के मुख्य संचालक व आनंद फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष इ कुणाल किशोर ने बताया कि अगस्त माह से ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए संस्थान को 84 छात्रों के नामांकन का लक्ष्य की सुविधा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version