समारोहपूर्वक मनी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती
बरबीघा (शेखपुरा) : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. बरबीघा नगर पर्षद क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव माउर में समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की कार्यकारिणी सदस्य डॉ पूनम शर्मा, रवि कुमार, […]
बरबीघा (शेखपुरा) : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. बरबीघा नगर पर्षद क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव माउर में समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की कार्यकारिणी सदस्य डॉ पूनम शर्मा, रवि कुमार, रजनीश कुमार, प्रसून कुमार उर्फ भल्ला, शिवबच्चन सिंह, सतीश कुमार विद्यार्थी, काजू सिंह, पिंकू कुमार, परमानंद पासवान, अंशु आनंद, गुड्डू चौधरी आदि लोगों ने श्री बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह ईमानदार, ओजस्व एवं तेजस्वी नेतृत्वकर्ता रहे.
उन्होंने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र और पूरे बिहार की जनता की ओर से श्री बाबू को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में बिहार को नयी दिशा देने के साथ-साथ समाज के सभी तबकों के लोगों को विकास में अहम भूमिका निभायी. माउर के अलावा कई अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह, डॉ के स्वयंभू, मनोज कुमार सिन्हा, उमाशंकर कुमार, अरबिंद कुमार हरिओम, सुनील कुमार, मनोज कुमार रालोसपा नेता बिपिन चौरसिया, उषा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राहुल कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए.
स्वच्छता अभियान के बाद श्रीकृष्ण बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा उनके पदचिह्नों पर चलने की शपथ भी ली गयी. इसके अलावा जिले के कई शिक्षण संस्थानों में भी श्री बाबू की जयंती पर समारोह आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.