बिहारशरीफ : परिवार के लोग खेत में काम करने गये हुए थे और घर में लड़की अकेली थी. इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और जबरन लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. यह पूरा मामला अस्थावां थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है. हालांकि यह घटना बीते 13 अक्तूबर की है, लेकिन पंचायत के फैसले को मानने से आरोपित युवक मुकर गया तो रविवार को नाबालिग पुत्री के साथ पीड़ित पिता न्याय की गुहार लगाने महिला थाने पहुंचे व प्राथमिकी दर्ज करायी.
Advertisement
नाबालिग को घर में अकेली पाकर दुष्कर्म का प्रयास
बिहारशरीफ : परिवार के लोग खेत में काम करने गये हुए थे और घर में लड़की अकेली थी. इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और जबरन लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. यह पूरा मामला अस्थावां थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है. हालांकि यह घटना बीते 13 अक्तूबर की है, लेकिन पंचायत […]
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि आरोपित विकास वीरेंद्र वर्मा उर्फ सोनू बीते 13 अक्तूबर को उसके घर पहुंचा. फिर घरवालों के बारे में पूछने पर उसने बताया कि सभी खेत में काम करने गये हैं. तब आरोपित ने उसका हाथ खींचकर एक कमरे में ले गया और वहां जबर्दस्ती दुष्कर्म का प्रयास किया. इसी दौरान उनके पिता वहां आ गये और आरोपित को पकड़ लिया.
हो-हल्ला सुनकर वहां ग्रामीण जुट गये और आरोपित युवक को पकड़कर पंचायत को सौंप दिया. लेकिन आरोपित युवक व उनके परिजनों ने पंचायत के फैसले को मानने से साफ इन्कार कर दिया. इधर, महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement