दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
शेखपुरा : सदर प्रखंड के हथियावां ओपी क्षेत्र के नेमदारगंज गांव में दहेज के लिए गुड़िया देवी की गला दबाकर हत्या करने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी मृतका की मां सुनीता देवी ने दर्ज करायी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, […]
शेखपुरा : सदर प्रखंड के हथियावां ओपी क्षेत्र के नेमदारगंज गांव में दहेज के लिए गुड़िया देवी की गला दबाकर हत्या करने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी मृतका की मां सुनीता देवी ने दर्ज करायी है.
उधर, पुलिस ने मृतका की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मुकदमे में उल्लेख किया गया है कि शेखोपुरसराय थाने के पांची गांव की गुड़िया देवी की शादी तीन साल पहले नेमदारगंज गांव निवासी नवल यादव के पुत्र चंदन यादव के साथ हुई थी.
शादी के बाद दहेज की खातिर विवाहिता को बराबर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया. साथ ही उसकी हत्या गला दबाकर कर देने का आरोप लगाया गया. इस मामले में पति चंदन यादव, देवर कुंदन कुमार, सोनू कुमार और सास चिंता देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.