पैक्स निर्वाचन की तैयारी में जुटा प्रशासन, बनी रणनीति

शेखपुरा : प्रारंभिक कृषि सहयोग समिति यानी पैक्स के चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. इसको लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने मंगलवार को संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर इस संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया. बैठक में कई प्रखंडों के बीडीओ और सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारी प्रणव कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 7:08 AM

शेखपुरा : प्रारंभिक कृषि सहयोग समिति यानी पैक्स के चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. इसको लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने मंगलवार को संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर इस संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया. बैठक में कई प्रखंडों के बीडीओ और सहकारिता विभाग से जुड़े अधिकारी प्रणव कुमार, कमलेश कुमार आदि शामिल थे.

जिले में पैक्स चुनाव दो चरणों में होगा. राज्य चुनाव प्राधिकार से प्राप्त आदेशों के तहत यहां नौ दिसंबर और 13 दिसंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है. जिले के 54 में से पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले 39 पैक्स का चुनाव निर्धारित तिथि को होने जा रहा है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी को लेकर बिंदुवार चर्चा की गयी.
जानकारी के अनुसार इस बैठक में मतदान केंद्र के निर्धारण से लेकर मतगणना, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा, वाहन सहित कर्मियों की तैनाती आदि पर चर्चा की गयी. मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला और प्रखंड स्तर पर कोषांग के गठन की भी चर्चा की गयी. पैक्स का चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाना है. बैठक में नामांकन से लेकर मतपत्र की छपाई आदि के बारे में भी रणनीति तैयार की गयी.

Next Article

Exit mobile version