मानव शृंखला की तैयारी अंतिम चरण में

शेखपुरा : सरकार के निर्णयों के आलोक में अगले 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले में 144 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाये जाने के लिए रोड मैप बनाने का कार्य अंतिम चरण में है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी नंद किशोर राम ने बताया कि ऐतिहासिक और अभूतपूर्व मानव शृंखला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 7:06 AM

शेखपुरा : सरकार के निर्णयों के आलोक में अगले 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले में 144 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाये जाने के लिए रोड मैप बनाने का कार्य अंतिम चरण में है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी नंद किशोर राम ने बताया कि ऐतिहासिक और अभूतपूर्व मानव शृंखला बनाये जाने को लेकर जिले के सभी डीपीओ, बीइओ और एचएम को निर्देशित किया गया है.

उन्होंने कहा कि बनने वाले मानव शृंखला में जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में वर्ग एक से पांच तक पढ़ने वाले बच्चों को भाग लेने के लिए नहीं भेजना है. जबकि जल, जीवन और हरियाली एवं मानव शृंखला का प्रचार-प्रचार के लिए सभी स्कूलों में प्रार्थना सत्र के दौरान बच्चों को इसके प्रति प्रेरित करना है. डीइओ ने बताया कि बीमार और छोटे बच्चे किसी भी हाल में इस शृंखला में भाग नहीं लेंगे.
उन्होंने कहा कि उक्त तिथि को पूर्वाहन 11 बजे के पहले बच्चों को एमडीएम का भोजन खिलाकर इस शृंखला में भाग लेने भेजना है. हर स्कूल के दीवारों पर जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम सहित अन्य चार कार्यक्रमों का स्लोगन लेखन करवाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मानव शृंखला की सफलता को लेकर जिला स्तर पर एक कोषांग का गठन किया जा रहा है, जो कि तैयारियों का जायजा स्कूलवार लेगा.

Next Article

Exit mobile version