नागरिकता संशोधन कानून के प्रति भ्रम फैलाकर हिंसा भड़का रहे हैं विपक्षी : चिराग

शेखपुरा : इशहर के स्टेशन रोड स्थित शौकत मंजिल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शिरकत कर रहे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के प्रति भ्रम फैलाकर विपक्षी देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा फैला रहे हैं. हिंसा की आग में छात्र-छात्राओं को भी दिग्भ्रमित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 2:01 AM

शेखपुरा : इशहर के स्टेशन रोड स्थित शौकत मंजिल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शिरकत कर रहे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के प्रति भ्रम फैलाकर विपक्षी देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा फैला रहे हैं. हिंसा की आग में छात्र-छात्राओं को भी दिग्भ्रमित कर उन्हें आगे किया जा रहा है. इस हरकत के लिए विपक्षियों को शर्म आनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन देशवासियों के हित में है. इस कानून से देश में रहने वाले किसी भी समुदाय के लोगों पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है, बल्कि शरणार्थियों के हित के लिए यह कानून बनाया गया है.
इससे पहले लोजपा के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के नेतृत्व में बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने शेखपुरा पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया. शहर के कॉलेज मोड़ से गाजे-बाजे एवं ढोल- नगाड़े के साथ सांसद का काफिला स्टेशन रोड स्थित शौकत मंजिल पहुंचा. मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
पूरे राज्य में 50 लाख से अधिक नये सदस्य बनाये जायेंगे. शेखपुरा में भी संगठन की मजबूती को लेकर सभी कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने जिलाध्यक्ष की कमान संभालने वाले इमाम गजाली के कार्यों की भी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में कम- से- कम 500 सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है.
जिलाध्यक्ष गजाली ने कहा कि जिले की प्रत्येक पंचायत में सांगठनिक मजबूती को लेकर विशेष अभियान चलाये जायेंगे और पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदन यादव, युवा अध्यक्ष पवन मेहता, शेखर पासवान, विजय पासवान, अमरजीत पासवान, दिनेश पासवान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version