राजीव बने पहले एडिशनल एसडीओ
शेखपुरा : सरकार द्वारा रोहतास जिले में ट्रेनिंग ले रहे वरीय उप समाहर्ता राजीव कुमार को शेखपुरा का पहला अपर अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. सरकार द्वारा पहली बार अपर अनुमंडल पदाधिकारी का पद बनाया गया है. इसके अलावा यहां ट्रेनिंग ले रहे वरीय उपसमाहर्ता सतीश रंजन को स्थानांतरित करते हुए पूर्वी चंपारण जिले के […]
शेखपुरा : सरकार द्वारा रोहतास जिले में ट्रेनिंग ले रहे वरीय उप समाहर्ता राजीव कुमार को शेखपुरा का पहला अपर अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. सरकार द्वारा पहली बार अपर अनुमंडल पदाधिकारी का पद बनाया गया है.
इसके अलावा यहां ट्रेनिंग ले रहे वरीय उपसमाहर्ता सतीश रंजन को स्थानांतरित करते हुए पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज अनुमंडल का अपर अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर भेजा गया है. बताया जाता है कि अपर अनुमंडल पदाधिकारी के पद बनाये जाने के बाद एसडीओ पर कार्य का बोझ घटेगा तथा सरकारी कार्यों के निबटारे में तेजी आयेगी.