घटिया ईंंट के इस्तेमाल पर भड़के मंत्री

शेखपुरा : सीएम की जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर चल रही तैयारी के बीच एक बार फिर घटिया निर्माण का मामला सामने आया है. गत सप्ताह नवादा के रजौली में इसी यात्रा पर आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद भी शेखपुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 7:08 AM

शेखपुरा : सीएम की जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर चल रही तैयारी के बीच एक बार फिर घटिया निर्माण का मामला सामने आया है. गत सप्ताह नवादा के रजौली में इसी यात्रा पर आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क निर्माण में घटिया गुणवत्ता को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद भी शेखपुरा जिले में संभावित यात्रा को लेकर चल रही तैयारी में निर्माण कार्य की गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है.

सोमवार को योजनाओं का जायजा लेने आये बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने मौके पर मौजूद डीडीसी एवं अन्य अधिकारियों की जमकर फटकार लगायी. इस मौके पर मटोखरदाह में हो रहे घाट निर्माण के दौरान घटिया ईट का प्रयोग पर मंत्री भड़क गये. मौके पर मौजूद डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह एवं मौजूद अधिकारियों को उन्होंने कई निर्देश दिये.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्री ने घाट निर्माण में घटिया गुणवत्ता की ईंट का प्रयोग देख मंत्री ने कहा इस पर पानी पढ़ते ही बिलबिलाकर बह जायेगा. मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए डीडीसी को योजना स्थल पर रखी घटिया ईंटों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया. हालांकि इन्हीं घटिया ईंटों से घाट का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा था. इसके लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.
इस मौके पर मौजूद एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार मुख्यमंत्री के संभावित जल जीवन हरियाली योजना की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान तैयार हो रहे टेंट, स्टॉल के अलावे क्रियान्वित हो रहे योजना और तैयारियों का मंत्री जायजा ले रहे थे.
सीएम यात्रा को लेकर चल रही तैयारी में घटिया गुणवत्ता के निर्माण कार्य को लेकर मंत्री की फटकार के बाद वहां मौजूद अधिकारी एवं संवेदकों में हड़कंप मच गया है. प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार सोमवार को मटोखरदाह पर क्रियान्वित हो रहे योजनाओं का जायजा ले रहे थे. इस मौके पर जदयू नेता व मुखिया निवास राय, चरुआवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कौशलेंद्र कुमार के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version