हड़ताल को लेकर वाम लोकतांत्रिक दलों की बैठक
शेखपुरा : श्रमिक संगठनों के द्वारा आठ जनवरी को आहूत आम हड़ताल की सफलता को लेकर के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में वाम लोकतांत्रिक दलों की बैठक आयोजित की गयी. संयुक्त बैठक की अध्यक्षता वीआइपी के जिला नेता सत्यनारायण चौहान ने की. जबकि बैठक में सीपीआइ के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, सहायक सचिव आनंदी […]
शेखपुरा : श्रमिक संगठनों के द्वारा आठ जनवरी को आहूत आम हड़ताल की सफलता को लेकर के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में वाम लोकतांत्रिक दलों की बैठक आयोजित की गयी. संयुक्त बैठक की अध्यक्षता वीआइपी के जिला नेता सत्यनारायण चौहान ने की.
जबकि बैठक में सीपीआइ के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, सहायक सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष सीताराम मांझी, एआइटीयूसी जिला महासचिव अमित कुमार, अध्यक्ष ओम प्रकाश सिन्हा, एआइवाइएफ के नीतीश कुमार, बीड़ी मजदूर संघ के केदार राम, सीपीआइ अंचल मंत्री चंद्र भूषण प्रसाद, सीपीआइ माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, नरेश महतो, वीआइपी के अरविंद कुमार चौहान, श्रवण कुमार निराला, सुमित्रा देवी समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
बैठक में नेताओं ने श्रमिक संगठनों, बैंक कर्मिक, अराजपत्रित कर्मचारी, रेलकर्मी स्वास्थ्य कर्मी, प्रखंड और जिला के कर्मचारियों, आशा, आंगनबाड़ी, कर्मचारी यूनियन, रसोइया संघ, बिजली मजदूर यूनियन, डाक कर्मी, सभी शिक्षक समेत तमाम श्रमिक संगठनों से अपील करते हुए आठ जनवरी को आम हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया.
इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि आठ जनवरी को 11 बजे सीपीआइ कार्यालय के पास जुटकर एक जुलूस निकाला जायेगा, जो पटेल चौक, कटरा चौक, चांदनी चौक होते समाहरणालय के समक्ष पहुंचेगा और मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया जायेगा.