नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में बीजेपी की बैठक
शेखपुरा : नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में भाजपा की बैठक बाइपास रोड में मेहुस मोड़ पर जिलाध्यक्ष दारो बिंद की अध्यक्षता में हुई. जिसका मंच संचालन बीजेपी के जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह ने किया. बैठक में उपस्थित लोगों में पार्टी के प्रदेश मंत्री रूपनारायण मेहता, प्रदेश महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ […]
शेखपुरा : नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में भाजपा की बैठक बाइपास रोड में मेहुस मोड़ पर जिलाध्यक्ष दारो बिंद की अध्यक्षता में हुई. जिसका मंच संचालन बीजेपी के जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह ने किया.
बैठक में उपस्थित लोगों में पार्टी के प्रदेश मंत्री रूपनारायण मेहता, प्रदेश महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा, मनोज कुमार सिन्हा, विपिन मंडल, अजय चंद्रवंशी, पार्टी के जिला प्रवक्ता राजीव सिन्हा,भूपेश कुमार, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, पवन मंडल, बलराम आनंद, सुमित कुमार, शैलेंद्र बिंद, अजय कुमार, आनंद कुमार उपस्थित थे.
बैठक में भाजपा नेत्री पूनम शर्मा ने कहा कि हरेक गांव में टोली बनाकर घर-घर जाकर बताना है कि यह कानून नागरिकता देने का है. यह कानून नागरिकता लेने का नहीं है. इस कानून के खिलाफ विपक्षियों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम से लोगों को बचने के लिए जागरूक करेंगे.
पार्टी नेतृत्व से प्राप्त निर्देशों के आलोक में आमलोगों को नागरिकता संशोधन कानून की मूल प्रति भी लोगों को दी जायेगी. जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक पार्टी ने टोली का गठन कर लिया है. इस संबंध में इसके पूर्व से ही पार्टी द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है. बैठक में अभियान की सफलता के लिए सभी रणनीति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.