नगर निकाय में शेखपुरा नगर पर्षद चौथे स्थान पर
शेखपुरा : करीब दो वर्ष पूर्व राज्य सरकार के विशेष मुहिम के दौरान ओडीएफ की रैंकिंग में चौथे स्थान पर शेखपुरा नप ने राज्य भर में अपना परचम लहराया है. इस कामयाबी के लिए मुख्यमंत्री आदर्श नगर निकाय प्रोत्साहन योजना के तहत नगर पर्षद शेखपुरा को एक करोड़ रुपये की राशि से नवाजा गया है. […]
शेखपुरा : करीब दो वर्ष पूर्व राज्य सरकार के विशेष मुहिम के दौरान ओडीएफ की रैंकिंग में चौथे स्थान पर शेखपुरा नप ने राज्य भर में अपना परचम लहराया है. इस कामयाबी के लिए मुख्यमंत्री आदर्श नगर निकाय प्रोत्साहन योजना के तहत नगर पर्षद शेखपुरा को एक करोड़ रुपये की राशि से नवाजा गया है.
इस राशि से नगर पर्षद के सभी 27 वार्डों में विकास की विभिन्न योजनाओं का काम किया जायेगा. इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद कुमकुम भारती एवं अधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि नगर पर्षद के 27 वार्डों को ओडीएफ घोषित करने के दौरान बड़े पैमाने पर शौचालय निर्माण कराये गये थे.
इसके साथ ही जन जागरूकता के लिए युद्ध स्तर पर काम किया गया था. इधर, मुख्य पार्षद कुमकुम भारती ने ओडीएफ के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले तत्कालीन कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार एवं कार्यालय कर्मियों को प्रोत्साहन योजना के सम्मान के लिए बधाई दी है.