जन्म व मृत्यु पंजीयन में शेखपुरा राज्य में अव्वल
शेखपुरा : जन्म हो या मृत्यु जरूरी है पंजीकरण के स्लोगन के साथ जिले में जन्म-मृत्यु निबंधन करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के निर्देश पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा जिला स्तरीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया […]
शेखपुरा : जन्म हो या मृत्यु जरूरी है पंजीकरण के स्लोगन के साथ जिले में जन्म-मृत्यु निबंधन करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के निर्देश पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा जिला स्तरीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इनमें जन्म- मृत्यु से संबंधित नियमों एवं धाराओं के बारे में जानकारी दी गयी.
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार एवं कनीय सांख्यिकी सहायक शशिकांत कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मियों को बारीकी से जानकारी दी. प्रशिक्षण सह कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद एवं सभी रजिस्ट्रार के कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक एवं प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे.
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019 में जन्म निबंधन के लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करते हुए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किये. वर्ष 2018 में भी जन्म निबंधन में शेखपुरा जिला प्रथम स्थान प्राप्त किया था. जन्म व मृत्यु के निबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस संबंध में बारीकी की जानकारी से भी अवगत कराया गया. समय पर जन्म और मृत्यु का पंजीयन कराने से लोगों को सरकारी लाभ लेने में आसानी होती है. इससे सरकार को नीति तैयार करने और उसके लागू करने में भी मदद मिलती है.