जिले की 250 दवा दुकानें रहीं बंद
शेखपुरा : राज्यव्यापी हड़ताल के तहत जिले की सभी दवा दुकानें बुधवार को बंद रहीं. दवा दुकानदारों की यह तीन दिवसीय हड़ताल है. फार्मासिस्ट समस्या को लेकर यह हड़ताल की गयी है. यहां भी बिहार राज्य केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर जिला दवा विक्रेता संघ के सदस्यों ने समर्थन करते हुए अपनी-अपनी दवा […]
शेखपुरा : राज्यव्यापी हड़ताल के तहत जिले की सभी दवा दुकानें बुधवार को बंद रहीं. दवा दुकानदारों की यह तीन दिवसीय हड़ताल है. फार्मासिस्ट समस्या को लेकर यह हड़ताल की गयी है. यहां भी बिहार राज्य केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर जिला दवा विक्रेता संघ के सदस्यों ने समर्थन करते हुए अपनी-अपनी दवा की दुकानें बंद रखीं. वहीं दुकानदारों ने पटेल चौक से चांदनी चौक तक विरोध प्रदर्शन भी किया.
इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजनीति शर्मा ने बताया के जिले की सभी 250 दवा दुकानें पूर्णतया बंद रहीं. बंद को लेकर विभिन्न प्रखंडों में अलग अलग टीम बनाकर एसोसिएशन के सदस्यों ने भ्रमण कर बंद को सफल बनाने में लगे रहे.
अध्यक्ष राजनीति शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, विपिन कुमार, परितोष कुमार, बलराम कुमार, दिलीप कुमार, ओम प्रकाश यादव सहित अन्य बंद को सफल बनाने में लगे रहे. केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि सरकार के नीतियों के कारण दवा व्यवसाय घाटे का व्यवसाय बन कर रह जायेगा.
इस कारोबार से जुड़े लोगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो जायेगी. ऑनलाइन दवा का कारोबार तथा दवा कारोबार में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता संकट के मुख्य कारण हैं. एसोसिएशन के स्थानीय कर्ताधर्ता ने बताया कि आपातकालीन व्यवस्था के लिए जिले के कई प्रमुख स्थानों पर दवा उपलब्ध कराया जा रहा है. एसोसिएशन ने इस हड़ताल में लोगों से सहभागिता की अपील की.