शेखपुरा विस सीट पर लोजपा ने ठोंका दावा
शेखपुरा : जदयू की सिटिंग शेखपुरा विधानसभा सीट पर एनडीए के घटक दल लोजपा द्वारा दावेदारी ठोंके जाने से एनडीए में गर्माहट तेज हो गयी है. सदस्यता अभियान और 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान की रैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर लोजपा की आयोजित की गयी. समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप […]
शेखपुरा : जदयू की सिटिंग शेखपुरा विधानसभा सीट पर एनडीए के घटक दल लोजपा द्वारा दावेदारी ठोंके जाने से एनडीए में गर्माहट तेज हो गयी है. सदस्यता अभियान और 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान की रैली को ऐतिहासिक बनाने को लेकर लोजपा की आयोजित की गयी.
समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे संसदीय बोर्ड के सदस्य संजय सिंह ने शेखपुरा विधानसभा सीट पर से लोजपा प्रत्याशी के उतारने का दावा खुले मंच से किया है. शेखपुरा जदयू की सीटिंग सीट है.
शहर के स्टेशन रोड स्थित शौकत मंजिल परिसर में सदस्यता अभियान को लेकर लोजपा की समीक्षात्मक बैठक की गयी. लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के आधा दर्जन नेताओं ने लोजपा का दामन थामा. इस दौरान लोजपा ने पार्टी में महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी भी सौंप दी.
मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय बोर्ड के सदस्य संजय सिंह एवं मुंगेर प्रमंडल प्रभारी हुलास पांडेय पहुंचे. संसदीय बोर्ड के सदस्य ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी 119 सीटों पर पूरे दमखम के साथ तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछली बार पार्टी 43 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, निश्चित तौर पर इससे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा जायेगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शेखपुरा सीट से भी लोजपा प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतरेंगे. बैठक के दौरान लोजपा युवाध्यक्ष पवन कुमार मेहता, शिवकुमार सिंह, दिनेश पासवान, प्रवीण यादव, तरुण यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.