भतीजे की अंत्येष्टि से लौट रहे चाचा की सड़क हादसे में मौत
शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : भतीजे के अंतिम संस्कार से लौट रहे चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना में मृत युवक शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पनहेशा गांव निवासी जगदीश झा का 30 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार झा बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि […]
शेखोपुरसराय (शेखपुरा) : भतीजे के अंतिम संस्कार से लौट रहे चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना में मृत युवक शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पनहेशा गांव निवासी जगदीश झा का 30 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार झा बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच दिन पहले मृतक के चचेरे भाई संजय झा जो अपने परिवार के साथ रांची में रह रहा था, उसके छह वर्षीय पुत्र को बदमाशों ने उस समय अपहरण कर लिया और कुछ घंटे के बाद उसकी लाश एक तालाब में मिली.
इसी घटना को लेकर जगदीश झा के पुत्र पिंटू कुमार रांची गये हुए थे. रांची से लौटने के दौरान नालंदा जिले के गिरियक मोड़ पर ऑल्टो कार व ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गयी, जिससे ऑल्टो पर सवार पिंटू कुमार की मौत हो गयी. जबकि, कार में ही सवार साधु झा के 29 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार एवं ऑल्टो मालिक व नीमी गांव निवासी सुनील सिंह का 27 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार जख्मी हो गये.
स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया गया. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पिंटू कुमार ड्राइवरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.