भाजपा के जनाधार में युवाओं की भागीदारी : संजीव

* पहली बैठक में दिखा कार्यकर्ताओं का उत्साहशेखपुरा : भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि पार्टी के जनाधार में गुणात्मक इजाफा के लिए युवाओं को आगे लाया जायेगा. जिले से लेकर बूथ लेबल कमेटी तक इनकी भूमिका को अहम बनाया जायेगा. रविवार को निजी सभागार में जिलाध्यक्ष भाजपा जिला इकाई की पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

* पहली बैठक में दिखा कार्यकर्ताओं का उत्साह
शेखपुरा : भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि पार्टी के जनाधार में गुणात्मक इजाफा के लिए युवाओं को आगे लाया जायेगा. जिले से लेकर बूथ लेबल कमेटी तक इनकी भूमिका को अहम बनाया जायेगा.

रविवार को निजी सभागार में जिलाध्यक्ष भाजपा जिला इकाई की पहली बैठक हुई. जिला प्रभारी धीरेंद्र सिंह एवं प्रांतीय नेता प्रियरंजन निवास प्रसाद के नेतृत्व में कई कद्दावर नेता बैठक में शामिल हुए. बैठक के मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, विभूति कुमार गोपाल गोयल, संतोष कुमार, मोहन सिंह, मनीकांत कुमार, लक्ष्मी नारायण प्रखंड प्रमुख अभिमन्यु कुमार, अरविंद प्रसाद, शिवशंकर पासवान, अनिल कुमार, अमोद कुमार, रवि प्रसाद, अजीत कुमार, भागीरथ चंद्रवंशी, शैलेंद्र बिंद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

बैठक की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि 15 जून तक बूथ लेबल कमेटी की सीडी प्रदेश कार्यालय को सुपुर्द कर दिया जायेगा. 27 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजानाथ सिंह के आगमन पर जिला कमेटी एवं हजारों कार्यकर्ता सीडी सौंपने का साक्षी बनेंगे. जिला प्रभारी ने बताया कि बीजेपी जहां चुनाव नहीं लड़ती उन विधान सभा में वहां कार्यकर्ता सम्मेलन कराया जायेगा.

इस अभियान में 27 जून शेखपुरा एवं 30 जून बरबीघा विधान सभा के लिए सम्मेलन की तिथि निर्धारित है. इस सम्मेलन में नवादा सांसद भोला सिंह एवं भाजपा के राज्य मंत्री एवं प्रांतीय नेता शामिल होंगे. बैठक में 27 अक्टूबर को पटना में आयोजित हुंकार रैली की सफलता को लेकर शेखपुरा जिले से 15 हजार कार्यकर्ताओं के लक्ष्य को तोड़ दोगुणा कार्यकर्ता से पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा. बैठक में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया.

Next Article

Exit mobile version