बाढ़पीड़ित पहुंचे जनता दरबार
शेखपुरा: बाढ़पीड़ितों का झुंड गुरुवार को राहत कार्य को लेकर जनता दरबार में उमड़े. बाढ़ से मकान गिर जाने और अभी तक राहत के नाम पर कुछ नहीं देने को लेकर आवेदन दिया. जनता दरबार में जिलाधिकारी प्रणव कुमार के नेतृत्व में डीडीसी हाशिम खान और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बाढ़पीड़ितों के अलावे […]
शेखपुरा: बाढ़पीड़ितों का झुंड गुरुवार को राहत कार्य को लेकर जनता दरबार में उमड़े. बाढ़ से मकान गिर जाने और अभी तक राहत के नाम पर कुछ नहीं देने को लेकर आवेदन दिया.
जनता दरबार में जिलाधिकारी प्रणव कुमार के नेतृत्व में डीडीसी हाशिम खान और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बाढ़पीड़ितों के अलावे इंदिरा आवास की मांग और सामाजिक सुरक्षा का पेंशन नहीं मिलने की गुहार लगाने भी लोग जनता दरबार में आये थे. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि जनता दरबार में कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए. बाढ़ से घरों को नुकसान वाले दावा संबंधी सभी आवेदनों को संबंधित अंचलाधिकारी को भेज दिया गया है.
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सभी आवेदकों को आश्वासन दिया कि बाढ़पीड़ितों को हर सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी. बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में अंचलाधिकारी द्वारा युद्ध स्तर पर क्षतिग्रस्त पक्का और कच्च मकान के पूर्ण तथा आंशिक क्षति का जायजा लिया जा रहा है. अंचलाधिकारी द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों की फोटोग्राफी भी की जा रही है.
बरबीघा क्षेत्र के कुछ लोगों के पेंशन नहीं मिलने की शिकायत संबंधी आवेदन की जांच कर शाम तक रिपोर्ट देने को कहा है. जनता दरबार में इंदिरा आवास,आंगनबाड़ी केंद्र आदि संबंधी शिकायत भी प्राप्त हुआ. जिलाधिकारी ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेज दिया. जनता दरबार में बाढ़ पीड़ितों की भीड़ से समाहरणालय में काफी अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा था.