छात्रों ने कुलपति का फूंका पुतला

शेखपुरा : भागलपुर विश्वविद्यालय की लचर व्यवस्था के खिलाफ छात्र समागम के दर्जनों समर्थकों ने कुलपति का पुतला फूंका. रामाधीन महाविद्यालय के प्रांगण में इकट्ठा होकर छात्र नेताओं ने व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की. छात्र समागम के नगर अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने आक्रोश प्रकट किया.नगर अध्यक्ष ने कहा कि भागलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 4:47 AM
शेखपुरा : भागलपुर विश्वविद्यालय की लचर व्यवस्था के खिलाफ छात्र समागम के दर्जनों समर्थकों ने कुलपति का पुतला फूंका. रामाधीन महाविद्यालय के प्रांगण में इकट्ठा होकर छात्र नेताओं ने व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की.
छात्र समागम के नगर अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने आक्रोश प्रकट किया.नगर अध्यक्ष ने कहा कि भागलपुर विश्वविद्यालय की अव्यवस्था से लाखों छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. पिछले एक दशक से व्याप्त कुव्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. ऐसे में छात्र आज आंदोलन को विवश हैं.
छात्र नेताओं ने सरकार के शिक्षा मंत्री से मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द ही व्यवस्था में सुधार के लिए पहल नहीं की गयी तो अपने भविष्य की खातिर छात्र सड़क पर उतर आयेंगे. छात्रों ने कहा कि छात्र आंदोलन की पूरी जिम्मेवारी भागलपुर विश्वविद्यालय की होगी. इस मौके पर छात्र समागम के प्रदेश सचिव जयदेव कुमार, रविश कुमार,मनोहर कुमार,सचिन कुमार,ज्योति कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version