22 लाख की योजनाओं का शिलान्यास
* मुख्य पार्षद ने सड़क, गली-नाली की रखी आधारशीलाशेखपुरा : नगर क्षेत्र के पांच वार्डो में 22 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. मुख्य पार्षद पिंकी देवी अपने अन्य पार्षदों की अगुआई में पीसीसी ढलाई, गली-नाला, सामुदायिक भवन निर्माण की योजनाओं की आधारशिला रखी. मौके पर मुख्य पार्षद पिंकी ने कहा कि नगर के […]
* मुख्य पार्षद ने सड़क, गली-नाली की रखी आधारशीला
शेखपुरा : नगर क्षेत्र के पांच वार्डो में 22 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. मुख्य पार्षद पिंकी देवी अपने अन्य पार्षदों की अगुआई में पीसीसी ढलाई, गली-नाला, सामुदायिक भवन निर्माण की योजनाओं की आधारशिला रखी.
मौके पर मुख्य पार्षद पिंकी ने कहा कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की रफ्तार तीव्र गति से जारी रहेगी एवं सभी मोहल्लों को चकाचक किया जायेगा. बुधवार को वार्ड संख्या 19 के जखराज स्थान के समीप 4.40 लाख की लागत से नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया, जबकि वार्ड नंबर 24 में 3.19 लाख की लागत से पीसीसी ढलाई एवं नाला निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 20 में 4.70 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण की योजना की आधारशिला रखी गयी.
मौके पर मुख्य पार्षद के अलावे वार्ड पार्षद व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव, अजय कुमार उर्फ मंटू साव, मो. आलमगीर, कार्यपालक पदाधिकारी सुधांशु शेखर, सिटी मैनेजर विनय रंजन, टैक्स दारोगा, अवधेश प्रसाद समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.