राजो सिंह हत्याकांड में अशोक महतो बरी

शेखपुरा : पूर्व सांसद राजो सिंह हत्याकांड में बुधवार को तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश केशव मूर्ति तिवारी के न्यायालय ने अंतिम गवाही के बाद सुनवाई करते हुए अशोक महतो को बरी कर दिया. 17 वें गवाह के रूप में हथियावां गांव निवासी मनोज सिंह भी मुकर गये. अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता कुमार कमल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

शेखपुरा : पूर्व सांसद राजो सिंह हत्याकांड में बुधवार को तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश केशव मूर्ति तिवारी के न्यायालय ने अंतिम गवाही के बाद सुनवाई करते हुए अशोक महतो को बरी कर दिया.

17 वें गवाह के रूप में हथियावां गांव निवासी मनोज सिंह भी मुकर गये. अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता कुमार कमल किशोर ने बताया कि 17वें गवाह ने आरोपित अशोक महतो को पहचानने से इनकार कर दिया और घटना के समय खुद को वाजितपुर गांव में चाय दुकान चलाने और देर शाम सात बजे पूर्व सांसद राजो सिंह की हत्या होने की सूचना पाने की बात कही है, जबकि इस घटना में लंबे अंतराल के बाद हाइकोर्ट के आदेश पर 31 मई को हुई गवाही में सूचक व पूर्व सांसद के पौत्र सुदर्शन ने भी आरोपित अशोक महतो को पहचानने से इनकार किया था, जबकि 16 वें गवाह विपिन कुमार सिंह भी 10 जून को मुकर गये थे.

मालूम हो कि दर्जनों आपराधिक मामले में आरोपित रह चुके अशोक महतो इसके पूर्व मणिपुर नरसंहार एवं बीडीओ अशोक राजवत्स हत्याकांड में बरी हो चुके हैं.

* 17वां गवाह भी मुकरा पहचानने से किया इनकार
* बीडीओ हत्याकांड, मणिपुर नरसंहार में पहले ही बरी हो चुका है अशोक

Next Article

Exit mobile version