जिले के सौंदर्यीकरण को ले दो करोड़ की योजनाएं पारित

शेखपुरा:जिले के शहरों के सौंदर्यीकरण और जन सुविधा बढ़ाने को लेकर दो करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी. मुख्यमंत्री नगर विकास के तहत इन योजनाओं को लिया गया. जिला प्रभारी भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. बैठक में विधायक रणधीर कुमार सोनी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 12:38 AM

शेखपुरा:जिले के शहरों के सौंदर्यीकरण और जन सुविधा बढ़ाने को लेकर दो करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति प्रदान की गयी. मुख्यमंत्री नगर विकास के तहत इन योजनाओं को लिया गया.

जिला प्रभारी भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. बैठक में विधायक रणधीर कुमार सोनी, गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही सहित जिलाधिकारी प्रणव कुमार, डीडीसी हाशिम खान, डीआरडीए निदेशक ऋषभदेव झा और विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि नगर विकास की योजनाओं में मुख्य पथ, जल निकासी, सौंदर्यीकरण और पीसीसी ढलाई आदि के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी. शेखपुरा नगर क्षेत्र में बंगाली पर मोहल्ले से जल निकासी की एक 43 लाख रुपये की योजना ली गयी है.

उसी प्रकार नगर क्षेत्र के बरबीघा के वार्ड संख्या 10 और 18 के अंतर्गत पीसीसी ढलाई और जलनिकासी के लिए नाला की योजना नगर क्षेत्र के विकास की अन्य योजनाओं को पूरा करने के लए राशि मांगने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गयी. नगर क्षेत्र के विकास के लिए ली गयी योजनाओं को एक माह के भीतर शुरू कर देने का निर्देश दिया गया. 15 दिनों में प्राक्कलन तैयार करने और ज्यादा से ज्यादा 15 दिनों के अंदर प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर लेने पर जोर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version