निचली अदालतों के कार्यो की होगी समीक्षा
शेखपुरा : पटना उच्च न्यायालय द्वारा सिविल कोर्ट के कामकाजों की समीक्षा की जायेगी तथा न्यायिक कार्यो के निष्पादन की पूरी-पूरी जानकारी लेगी. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह समीक्षा की जायेगी. पटना उच्च न्यायालय द्वारा प्रत्येक माह के 30 तारीख को व 30 तारीख को अवकाश रहने […]
शेखपुरा : पटना उच्च न्यायालय द्वारा सिविल कोर्ट के कामकाजों की समीक्षा की जायेगी तथा न्यायिक कार्यो के निष्पादन की पूरी-पूरी जानकारी लेगी. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह समीक्षा की जायेगी.
पटना उच्च न्यायालय द्वारा प्रत्येक माह के 30 तारीख को व 30 तारीख को अवकाश रहने पर अगले कार्य दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की जायेगी. इसकी सफलता के लिए मुंगेर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र नाथ चौबे ने इस संबंध में शेखपुरा के जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है.
स्थानीय सिविल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने के कारण जिलाधिकारी को समाहरणालय स्थित एनआइसी द्वारा संचालित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल से इसे संपादित करने की बात बतायी है.
समाहरणालय में ही जिले के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी. पटना उच्च न्यायालय द्वारा निचली अदालतों के कार्यो की जानकारी लेने के अलावा सुलभ और त्वरित न्याय निष्पादन के लिए कई निर्देश भी मौके पर जारी कर सकेंगे.