ट्रांसफॉर्मर की मांग, प्रदर्शन

* बिजली विभाग की मनमानी के विरोध में लोगों में आक्रोशबरबीघा (शेखपुरा) : शुक्रवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर-दो व तीन के लोगों ने बिजली विभाग की मनमानी व ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर कार्यालय के निकट उग्र प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा बिना मीटर रीडिंग किये मनमाना बिल भेज दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

* बिजली विभाग की मनमानी के विरोध में लोगों में आक्रोश
बरबीघा (शेखपुरा) : शुक्रवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर-दो व तीन के लोगों ने बिजली विभाग की मनमानी व ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर कार्यालय के निकट उग्र प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा बिना मीटर रीडिंग किये मनमाना बिल भेज दिया जाता है.

उन्होंने विगत एक साल से कम पावरवाले ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की. उपभोक्ताओं में शामिल युवा बीजेपी नेता संतोष वर्णवाल, शंकर वर्णवाल, राजन वर्णवाल, सोनू कुमार, हिमांशु यादव, रितेश कुमार, दीपक कुमार व प्रवीण कुमार आदि ने बताया कि विभागीय पदाधिकारियों व जिला प्रशासन से लेकर विधायक व संसद तक ज्ञापन सौंपने के बावजूद उनकी समस्या जस की तस है.

* कनीय अभियंता से उलझे लोग
लोग को समझाने के बजाय कनेक्शन कटवा लेने की सलाह देनेवाले कनीय अभियंता को यह राय देना महंगा पड़ गया. कनीय अभियंता अभय रंजन के द्वारा आश्वासन के बजाय कनेक्शन कटवाने की नसीहत दिये जाने पर उपभोक्ताओं ने जम कर बवाल काटा. मौके की नजाकत देखते हुए विभागीय एसडीओ अभिषेक मल्लिक ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रण किया.

प्रदर्शनकारियों द्वारा बिना मीटर रीडिंग के भेजे जा रहे गलत बिल में सुधार व वार्ड संख्या दो एवं तीन में 200 केवी की ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद डॉ भोला सिंह द्वारा अनुशंसा के बाद भेजे गये 200 केवी के ट्रांसफॉर्मर को कही और लगवा दिया गया.

तोयगढ़ में कांग्रेसी विधायक अशोक चौधरी के प्रयास से लगवाये गये सब ग्रिड से नगर पंचायत के सभी वार्डो को जोड़ने की मांग की गयी. उपभोक्ताओं ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के समय नहीं होने एवं उपभोक्ताओं की काफी कम संख्या होने के बावजूद बिजली आपूर्ति संतोषजनक रहती है, जबकि शहरी क्षेत्र में लोग पानी के लिए आधा घंटे बिजली रहने की दुआ करते हैं.

Next Article

Exit mobile version